नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल में एक तरफ जहां राही और प्रेम के रिश्ते में दरार आती दिखाई पड़ेगी, वहीं दूसरी तरफ गौतम ने दामाद बनने से पहले ही अपनी पहली चाल चल दी है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे के माही जब अपने लहंगे ट्राय कर रही होगी तब वो वहां पास से प्रार्थना और ख्याति को गुजरते देखेगी। वो दोनों का हाथ पकड़कर उन्हें अंदर कमरे में ले आएगी, ताकि वो लहंगा चुनने में उसकी मदद कर सकें, लेकिन ख्याति और प्रार्थना दोनों ही उससे नाराज होंगी।गौतम चलेगा अपनी पहली चाल ख्याति और प्रार्थना अपनी नाराजगी जताएंगी जिसके बाद माही कहेगी कि वो चाहती है कि सब उसकी शादी में खुश हों। बातों-बातों में माही प्रार्थना के बच्चे पर अपना हक भी जता देगी जिससे प्रार्थना बहुत भड़क जाएगी। इसी बीच गौतम भी वहां आ जाएगा और तब प्रार्थन...