नई दिल्ली, फरवरी 26 -- Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'अनुपमा' का अपकमिंग एपिसोड कई दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम बैचलर्स पार्टी में अपने पिता पराग कोठारी और दादी वसुंधरा कोठारी से बगावत कर देगा। क्योंकि पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी पार्टी में अनुपमा और बाकी सभी लोगों को बेइज्जत करेंगे, तो प्रेम बिना उनसे बहस करे, बस वहां पर सबके सामने म्यूजिक चलाकर डांस करना शुरू कर देगा। बाकी लोग भी उसका साथ देंगे और यह देखकर पराग और मोटी बा का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा। वसुंधरा कोठारी इस बात का बदला लेने का फैसला करेगी, लेकिन उस वक्त नहीं बल्कि आगे मौका मिलने पर।राही रखेगी प्रेम के आगे दिल की बात नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राही और प्रेम साथ में जब क्वालिटी टाइम बिता रहे होंगे तब वो एक दूसरे स...