नई दिल्ली, जुलाई 27 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। शाह निवास में इस बात को लेकर बहस छिड़ जाएगी कि अनुपमा को वापस इस घर में लौटना चाहिए या नहीं। अनुपमा क्योंकि डांस कॉम्पटिशन के फिनाले के लिए वापस अहमदाबाद आ रही होगी, तो ऐसे में अंश, किंजल और बापूजी तैयारियों में जुट जाएंगे और प्लानिंग करने लगेंगे कि जब अनुपमा वापस घर लौटेगी तो वह क्या-क्या करेंगे, लेकिन लीला, पाखी, ईशानी और तोषू इस बात के खिलाफ होंगे।तोषू की वजह से लीला बदलेगी फैसला लीला जहां अनुपमा की घर वापसी के सख्त खिलाफ होगी वहीं तोषू, पाखी और ईशानी उसका पूरा सपोर्ट कर रहे होंगे। घर के सदस्यों के बीच बढ़ता असंतुलन देखकर बापूजी एक सुझाव देंगे। वह कहेंगे कि क्योंकि अनुपमा को घर लाने या ना लाने की बात पर सभी लोग वोट करें। ज...