नई दिल्ली, फरवरी 16 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को फिर एक बार हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। दरअसल मौका खुशी का होगा, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा होगा जिसकी वजह से फिर एक बार दोनों परिवारों के बीच अनबन होती नजर आ सकती है। कोठारी परिवार पहली बार अनुपमा के यहां खाने पर आएगा और अपनी क्षमता के अनुसार शाह परिवार पूरी तैयारी करेगा, लेकिन जब सभी खाने पर बैठे होंगे तब प्रेम एक बार भी राही की तरफ नहीं देखेगा, बल्कि स्वादिष्ट खाने पर फोकस कर रहा होगा।शाह निवास में होगी कोठारियों की दावत राही को यह बात अच्छी नहीं लगेगा और वह प्रेम को शरारती अंदाज में छेड़ने और उस तक अपनी बात पहुंचाने का फैसला करेगी। राही एक कचौड़ी के अंदर एक पर्ची रख देगी जिसमें उसने कुछ लिखा हुआ है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया ...