नई दिल्ली, अगस्त 23 -- अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल में आगे आप देखेंगे कि शादी के दौरान जूता चुराई की रस्म को लेकर महाभारत हो जाएगी। शनिवार के एपिसोड में दिखाया गया था कि राही, माही और परी जब अंश के जूते ढूंढ रही होंगी तो उन्हें पता चलेगा कि अंश के जूते असल में जस्सी और भारती ने पहले ही चुरा लिए हैं। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जूते जस्सी के पास से भी गायब हो जाएंगे।जूता चुराई नहीं, होगा युद्ध अब जूते ना तो जस्सी के पास हैं और ना ही राही के पास। क्योंकि जूता चुराई की रस्म को दोनों ही टीम की लड़कियों ने इज्जत का सवाल बना लिया है, ऐसे में दोनों बड़ी बेचैनी से जूते तलाश रही होंगी, तभी पता चलेगा कि जूते तो असल में मामाजी पहन कर घूम रहे हैं। सभी लोग मामाजी प...