नई दिल्ली, मई 17 -- Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी बहू किंजल के अपमान का बदला लेने कोठारी मेंशन जाएगी। वह अपने साथ किंजल और तोषू को भी ले जाएगी। दोनों अपनी मां के पीछे-पीछे चल रहे होंगे क्योंकि दोनों काफी डरे-सहमे होंगे। अनुपमा जाकर एक लिफाफा वसुंधरा कोठारी के सामने मेज पर रख देगी और बताएगी कि इन पैसों के साथ ही अब उसका और गौतम का हिसाब खत्म होता है। लेकिन घमंडी वसुंधरा इसके बाद भी अनुपमा और उसकी बहू को अपमानित करेगी।चोरी के पैसे लौटाने जाएगी अनुपमा अनुपमा को दरवाजे से अंदर आते देखकर मोटी बा पहली ही बात यह कहेगी कि अब कौन सी मनहूस खबर सुनाने आई हैं अनुपमा जी? जवाब में अनुपमा कहेगी कि मनहूस खबर सुनाने नहीं आए हैं वसुंधरा जी। गलती की भरपाई करना हमार...