नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ईशानी और परी का सच सामने आने के बाद धीरे-धीरे चीजें सेटल डाउन होना शुरू करेंगी। अनुपमा धीरे-धीरे अपने परिवार में सब कुछ ठीक करना शुरू करेगी। पाखी और तोषू से शुरू करके ईशानी-परी और परिवार के बाकी सदस्यों के बीच धीरे-धीरे फिर से सब कुछ ठीक होने लगेगा, लेकिन फिर आएगी भाई दूज की घड़ी और सबकी नाराजगियां सामने आने लगेंगी।तोषू-पाखी के बीच बिगड़ेगा माहौल तोषू अपनी बहन पाखी से भाई दूज करवाने से मना कर देगा। वह कहेगा, "मुझे इससे कोई टीका नहीं करवाना है।" दरअसल तोषू अपनी बहन से इसलिए नाराज होगा, क्योंकि पाखी की बेटी ईशानी की वजह से परी की जिंदगी खराब होने की कगार पर है। लेकिन अनुपमा किसी तरह करके दोनों को मनाएगी औ...