नई दिल्ली, मार्च 4 -- टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। राही और प्रेम की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन शादी से ठीक पिछली रात एक बड़ा हादसा होगा जिसकी वजह से सब कुछ उलट-पलट हो जाएगा। मंगलवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि राही और प्रेम फोन पर बात कर रहे होंगे जब प्रेम अपनी होने वाली पत्नी से मिलने की जिद करेगा। राही उसे समझाएगी कि हल्दी हो चुकी है और घर के बड़े कहते हैं कि इसके बाद बाहर नहीं निकलना चाहिए, लेकिन प्रेम नहीं मानेगा और कहेगा कि कल से हम पति-पत्नी होने वाले हैं।प्रेम की जिद पर देर रात घर से निकलेगी राही प्रेम कहेगा कि आज यह आखिरी मौका है जब हम कपल के तौर पर एक दूसरे से मिल सकते हैं। राही को भी यह बात ठीक लगेगी और वह उससे मिलने के लिए तैयार हो जाएगी। क्योंकि घरवाले दिन में दोनों को मिलने नहीं देंग...