नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Anupama New Promo Video: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी आगे और भी पेचीदा होने वाली है। अनुपमा अपनी टीम और बापूजी के समझाने पर डांस कॉम्पटिशन में परफॉर्म तो करेगी लेकिन अपनी बेटी की वजह से हार जाएगी। राही और उसके हाव भावों के देखकर अनुपमा स्टेप भूल जाएगी और बाकी टीम के अच्छा फरफॉर्म करने के बावजूद उसकी टीम 'डांस रानीज' बाहर हो जाएगी। बावजूद इसके कि अनुपमा अपनी बेटी की वजह से हारी होगी, राही आकर सबके सामने अपना गुणगान करेगी।दुनिया भर में बुरी बनेगी राही राही अपनी मां को नीचा दिखाएगी कि कैसे उसने अपनी मां को हरा दिया और उसे इस बात का बहुत गुरूर है। गॉसिप गलियारों की मानें तो इस हरकत की वजह से राही की दुनिया भर में थू-थू होगी। क्योंकि यह सब कुछ टीवी पर जा रहा होगा और दुनिया भर से लोग राही को पसंद करने की बजाए उससे नफरत करन...