नई दिल्ली, मई 13 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि माही और आर्यन का गुस्ताखी भरा फैसला दोनों परिवारों में भूचाल ला देगा। अनुपमा को जब पता चलेगा कि दोनों बच्चे बिना बड़ों की इजाजत के शादी कर रहे हैं तो वह उन्हें समझाने की लाख कोशिश करेगी, लेकिन बात नहीं बनेगी और दोनों शादी कर लेंगे। इस शादी का सीधा खामियाजा दोनों परिवारों को भुगतना पड़ेगा। शुरू में तो कोठारी परिवार बहुत नाराज होगा लेकिन बाद में वो इस शादी को स्वीकार कर लेंगे।माही-आर्यन की शादी को मान जाएगी बा इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोटी बा बच्चों को घर से दूर विषम हालातों में नहीं रहने देना चाहेंगी। वह बच्चों को वापस घर ले आने पर राजी हो जाएंगी। कोठारी और शाह परिवार के बीच जबरदस्त बहस होगी लेकिन फाइनली समाज की नजर में सह...