नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- टीवी सीरियल अनुपमा में आगे कहानी काफी पेचीदा होने वाली है। वसुंधरा कोठारी अपने स्वार्थ के चक्कर में अपनी बहू माही को नर्क में धकेलने को तैयार हैं। वो अपने बिजनेस को चलाते रहने के लालच में माही की शादी गौतम गांधी से कराने जा रही हैं। लेकिन इसमें माही की पूरी-पूरी रजामंदी है। शो में आप आगे देखेंगे कि माही अपनी बहन राही के साथ बातचीत में उसे बताएगी कि उसने क्यों गौतम से शादी करने का फैसला किया है। दरअसल माही हर हाल में अपनी बहन को नीचा दिखाना चाहती है।माही बताएगी राही को अपने इरादे माही बताएगी कि गौतम गांधी से शादी करके वो कोठारी मेंशन में वसुंधरा कोठारी की लाडली बन जाएगी। वो बताएगी कि इस तरह उसके और उसके पति के नाम पर सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी होगी और बिजनेस में भी उसका सबसे ज्यादा हक होगा। माही अपनी बहन को बताएगी कि राही...