नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में जब मोहित (एक्टर रणदीप राय) की एंट्री हुई तो कहानी को एक तगड़ा जंप मिला। मोहित का किरदार अभी तक एक मिस्ट्री ही बना हुआ था लेकिन उसकी गिरफ्तारी वाले ट्विस्ट के बाद अतीत के पन्नों पर हवा लगी और अब धीरे-धीरे मोहित उर्फ आर्यन का सच सामने आने लगा है। मंगलवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे राही और प्रेम घर से अचानक निकली ख्याति को फॉलो करके उसका अतीत जान जाएंगे।सच जानकर भी नहीं पिघलेगा प्रेम का गुस्सा उन्हें पता चलेगा कि ख्याति और कोई नहीं बल्कि आर्यन की सगी मां है, और उसने प्रेम और प्रार्थना का ख्याल रखने के लिए आर्यन को सालों पहले छोड़ दिया था। ख्याति का भाई उसे भला-बुरा कहेगा कि कैसे वह एक सौतेले बच्चे के लिए अपने सगे बच्चे क...