नई दिल्ली, मई 10 -- अनुपमा सीरियल में अभी कई सारे तमाशे एक साथ चल रहे हैं। एक तरफ जहां राघव की जिंदगी और उसका बदला अभी तक पूरा नहीं हुआ है वहीं दूसरी तरफ राही अभी अपनी मां से नाराज है। एक तरफ वसुंधरा कोठारी अपने बेटे को अपनी तरफ करने की कोशिश में है तो वहीं दूसरी तरफ अनु की रसोई में आए दिन कोई नई चुनौती आ जाती है। लेकिन इस सबसे इतर जो सबसे बड़ा ड्रामा सीरियल में अभी दिखाया जा रहा है, वो है माही और आर्यन की लव स्टोरी के चलते होने वाली मुश्किलें। प्रार्थना और गौतम वाला चैप्टर क्लोज होने के बाद कहानी इसी तरफ शिफ्ट होगी जब दोनों परिवारों को आर्यन और माही की शादी के नतीजे झेलने होंगे।भागकर शादी कर लेंगे आर्यन-माही अनुपमा सीरियल में आगे आप देखेंगे कि आर्यन और माही दोनों परिवारों के खिलाफ जाकर शादी कर लेंगे। माही और आर्यन शादी करके जब अनुपमा के ...