नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी आगे और भी दिलचस्प होने वाली है। शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जज दोनों ही टीम से दो-दो खिलाड़ियों को साथ में परफॉर्म करने को कहेंगे। टास्क यह होगा कि दोनों को एक दूसरे का हाथ थामकर परफॉर्म करना है और आखिरी तक एक दूसरे का हाथ नहीं छोड़ना है। डांस रानीज की टीम से अनुपमा और जस्सी साथ में परफॉर्म करेंगी और राही की टीम से राही और माही साथ में परफॉर्म करेंगी।फिनाले परफॉर्मेंस में होगा यह हादसा लेकिन परफॉर्मेंस के दौरान एक हादसा हो जाएगा। माही से राही का हाथ छूट जाएगा और वह स्टेज पर पूरी ऑडियंस के सामने जोर से गिर पड़ेगी। राही को चोट आएगी लेकिन सवाल यह है कि क्या माही ने राही का हाथ जान बूझकर छोड़ा है या फिर गलती से हाथ स्लिप हो गया? इस सवाल का जवाब तो हमें...