नई दिल्ली, अगस्त 19 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का 19 अगस्त 2025 का एपिसोड गौतम गांधी की साजिशों के नाम रहेगा, लेकिन अपकमिंग एपिसोड में दिखेगा गौतम की साजिशों का असर। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि अनुपमा का पूरा परिवार अंश और प्रार्थना की हल्दी सेरिमनी सेलिब्रेट कर रहा होगा जब अचानक ख्याति और वसुंधरा वहां आ पहुंचेंगी। अनुपमा उनका शुक्रिया अदा करेगी लेकिन वसुंधरा कहेगी कि हम यहां खुशियों में शामिल होने नहीं आए हैं।प्रार्थना को मिलेगा नोटिस प्रार्थना भी कुछ कहने की कोशिश करेगी लेकिन वसुंधरा उसे चुप करवा देगी। वसुंधरा कहेगी कि वो यहां जिम्मेदारियों का बोझ कम करने आई है। वसुंधरा कोठारी कुछ कानूनी कागज हल्दी के तोहफे के तौर पर प्रार्थना के हाथ में थमा देगी। जब लीला इन कागजों के बा...