नई दिल्ली, मार्च 5 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल का अपकमिंग पूरी तरह राही और प्रेम की शादी के नाम रहने वाला है। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि राही और प्रेम की शादी में एक तरफ जहां राही का परिवार पूरी तरह इमोशनल नजर आएगा, वहीं दूसरी तरफ कोठारी परिवार के लिए भी भावुक करने वाले पल होंगे। क्योंकि प्रेम खुद अपने माता-पिता को शादी की रस्में करने का मौका देगा।पराग और ख्याति के लिए इमोशनल पल प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि प्रेम जाकर अपनी मां ख्याति और पिता पराग के हाथ में शादी के सेहरा और बाकी सामान रखते हुए कहेगा कि शादी की रस्में उसी तरह होंगी जैसे होनी चाहिए। लेकिन क्या प्रेम ऐसा राही के कहने पर करेगा या इसके पीछे वजह कुछ और है, यह प्रोमो...