नई दिल्ली, जुलाई 7 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल में आगे काफी कुछ नया होने वाला है। स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि पंडित जी जब सभी को डांस सिखा रहे होंगे तब अचानक उनका पांव फिसल जाएगा। पंडित जी के पांव में मोच आ जाएगी और वह कहेंगे कि अब अनुपमा को ही घुंघरू पहनने होंगे और अपनी टीम को डांस सिखाना होगा। अनुपमा संकोच करेगी, लेकिन उसके बाद कोई और चॉइस नहीं होगी।अनुपमा बनेगी अपनी टीम की डांस कोच वह घुंघरू पहनेगी और अपनी सभी दोस्तों को डांस सिखाएगी। बाद में जसप्रीत, सरिता, रीता और अनुपमा नॉमिनेशन के लिए ऑडिशन में जाएंगी। लेकिन यहां रिसेप्शन पर बैठा शख्स अनुपमा से जो कहेगा वो बात जसप्रीत के जेहन में सवाल पैदा करेगी। रिसेप्शन पर बैठा शख्स बता...