नई दिल्ली, जून 24 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जसप्रीत और भारती जब पुलिस स्टेशन जा रही होंगी तो रास्ते में एक दूसरे से बातें करेंगी और आने वाले हालातों के लिए तैयार होंगी। भारती कहेगी कि मुझे तो पुलिस स्टेशन के नाम से ही डर लगता है, वहीं जसप्रीत अपना डर जाहिर करते हुए कहेगी कि अब तक तो अनु पर केस भी दर्ज हो गया होगा। इस पर भारती सुझाव देगी और कहेगी कि मनोहर जी हमारी मदद कर सकते हैं ना।पुलिस स्टेशन में होगा जबरदस्त ड्रामा दोनों जब पुलिस स्टेशन पहुंचेंगी तो वहां पर मुकुंद (पंडित मनोहर शर्मा का बेटा) पहले से ही मौजूद होगा। जसप्रीत और भारती को पुलिस थाने में अनुपमा से मिलते और उसकी फिक्र करते देख मुकुंद फौरन पैंतरा बदलेगा और पुलिस वाले को अपनी साइड कर...