नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि गुस्से में आग बबूला परी अपने पिता को लेकर कोठारी मेंशन चली जाएगी। दोनों परिवारों में जोरदार टक्कर होने की आशंका है। सीरियल में मंगलवार को दिखाया गया कि वसुंधरा कोठारी साफ कर देगी कि तलाक होना तय है। इसी बात पर परी को बहुत गुस्सा आ जाएगा, क्योंकि तब तक परी और उसके परिवार के सभी बड़े कई बार माफी मांग चुके होंगे।तोषू को लेकर कोठारी निवास पहुंचेगी परी शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि शाह परिवार में सभी लोग एक साथ बैठे होंगे जब ईशानी दौड़ती हुई आएगी और बताएगी कि परी और तोषू साथ में कोठारी मेंशन गए हुए हैं। यह सुनते ही शाह परिवार में खलबली मच जाएगी और लीला कहेगी कि जल्दी ही राही को फोन करक...