नई दिल्ली, मई 14 -- Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। माही और आर्यन का रिश्ता दोनों परिवारों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है। माही ने बड़ी चालाकी से एक तीर से दो निशाने लगाने का फैसला किया है। वह मदर्स डे पर चोरी छिपे एक मंदिर में जाकर शादी करने लगेगी। अनुपमा को भी फोन करके वहां बुला लेगी। अनुपमा उन्हें देखकर दंग रह जाएगी। मामला समझ आएगा तो वह दोनों को समझाने की कोशिश करेगी लेकिन दोनों इसी जिद पर अड़े रहेंगे कि वो शादी करेंगे।जान देने की धमकी देगी माही अनुपमा दोनों को आशीर्वाद नहीं देने और वहां से चली जाने का फैसला करेगी, लेकिन फिर जैसे ही वह जाने लगेगी तो उसका मन नहीं मानेगा। वह माही के साथ सख्ती करने का फैसला लेगी और उसका हाथ पकड़कर उसे वहां से ले जाने लगेगी। तब माही उसका हाथ छुड़कर दौड़कर जाएगी ...