नई दिल्ली, जुलाई 15 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में आगे दर्शकों को काफी दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल में ट्रैक अभी डांस कॉम्पटिशन वाला चल रहा है। मां और बेटी दोनों एक ही डांस कॉम्पटिशन का हिस्सा हैं और दोनों को इस बारे में अभी नहीं मालूम है। राही जो कि अपनी मां से बहुत नफरत करती है, और उसका चेहरा तक नहीं देखना चाहती है, वह डांस कॉम्पटिशन जीतने के लालच में दोबारा मुंबई आने के लिए तैयार हो गई है। राही यहां पर पंडित जी से डांस सीखने के लालच में आ रही है।राही को अनुपमा के बारे में बताएंगे गुरुजी इधर पंडित जी ने भी अनुपमा तो बता दिया है कि उनकी एक शिष्या कुछ दिन के लिए उनसे डांस सीखने के लिए यहां आएगी, क्योंकि उनके पांव में चोट है, ऐसे में कुछ दिन के लिए अनुपमा की मदद ...