नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Anupama Upcoming Twist: अनुपमा और राही की टीम जब स्टेज पर परफॉर्म कर रही होंगी तो इस दौरान ऑडियंस में बैठी प्रार्थना की नजर पूरे वक्त गौतम गांधी पर होगी। वह अपने पति अंश से कहेगी कि यह आदमी यहां मौजूद है तो इसका मतलब है कि इसके दिमाग में कुछ ना कुछ खुराफात चल रही होगी। प्रार्थना कहेगी कि यह इंसान कुत्ते की दुम है। इसी बीच गौतम अपनी चाल चलेगा और क्रू के किसी गरीब लड़के को कुछ पैसे पकड़ाकर उसे अपना प्लान समझा देगा।गौतम की चाल में फंस जाएगी अनुपमा होगा यह कि गौतम अनुपमा को किसी के जरिए यह मैसेज भिजवाएगा कि राही ने उसे स्टोर रूम में बुलाया है। अनुपमा जब अपनी बेटी को ढूंढती हुई बाहर पहुंचेगी तो सफाई कर रहे शख्स से राही के बारे में पूछेगी। वो कहेगा कि उसने राही को स्टोर रूम में जाते देखा था। अनुपमा जैसे ही स्टोर रूम में ...