नई दिल्ली, मई 11 -- Anupama New Promo Video: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। रविवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रार्थना जैसे-तैसे करके गौतम के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत जुटाएगी। अनुपमा उसे लेकर कोठारी मेंशन जाएगी जहां गौतम पहले ही वसुंधरा कोठारी और बाकी परिवार वालों के दिमाग में उलटी-सीधी बातें प्रार्थना के खिलाफ भर चुका होगा। मोटी बा बजाए अपने घर की बेटी का साथ देने के, उलटा उसकी हिम्मत तोड़ने की कोशिश करेगी और जमाई जी को बचाने की भरसक कोशिश करेगी।अब चलेगा गौतम तुरुप का इक्का रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में आगे आप देखेंगे कि अनुपमा, राही, प्रेम और प्रार्थना के बाद पराग को भी उनकी तरफ जाता देख गौतम अपना आखिरी लेकिन सबसे शातिर कार्ड खेलेगा। वह प्रार्थना पर चरित्रहीनता का आरोप लगा द...