नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। गणपति विसर्जन वाले एपिसोड में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। क्योंकि अनुपमा तोषू के साथ-साथ गौतम और अपनी बेटी राही का भी भूत उतारेगी। पिछले प्रोमो वीडियो में दिखाया गया था कि गणपति विसर्जन के वक्त तोषू को वो गुंडे पकड़ लेंगे जिनका पैसा उसकी वजह से डूब गया था। तोषू की जब पिटाई होगी तो वह भागा हुआ अपनी मां के पास जाएगा और उसके पैरों में गिरकर उससे माफी मांगेगा।तोषू को ढोल वाले डंडे से पीटेगी अनुपमा अनुपमा समझ जाएगी कि उसके बेटे ने फिर से कोई बड़ी गड़बड़ कर दी है। लेकिन इसके आगे क्या होगा वो नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है। मेकर्स ने शो का नया स्पॉयलर जारी किया है जिसमें अनुपमा अपने बेटे तोषू को ढोल पीटने व...