नई दिल्ली, मई 24 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड फिर कुछ ताजे ट्विस्ट लेकर आने वाला है। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें दिखाया गया है कि अनुपमा अपने ही अंदाज में गौतम को जवाब देगी। 'अनु की रसोई' जलाकर उनकी रोजी रोटी छीन लेने के बाद अब लीला और बाकी परिवार जानता है कि अनुपमा में गौतम को करारा जवाब देने की हिम्मत और जिद दोनों हैं, बस उन्हें उसके साथ खड़ा होना है। लिहाजा लीला अनुपमा को हिम्मत देगी और गौतम को सबक सिखाने को कहेगी।फिर खड़ी होगी अनुपमा, राघव देगा साथ आंखों में आंसू लिए अनुपमा भी गौतम को उसके किए की सजा देने का प्रण लेगी। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जब अनुपमा रात को सो रही होगी तभी उसे कॉल आएगा कि उसे दिया गया कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया गया है। अनुपमा फोन कर ...