नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं। वसुंधरा कोठारी इस जिद पर अड़ी रहेगी कि वो किसी भी सूरत में गौतम गांधी को अपने घर में ही रखेगी। वो सबको गिनवाएगी कि कैसे गौतम गांधी ने उनके परिवार के लिए बहुत कुछ किया है। पराग, प्रेम, मीता और अनिल समझाने की बहुत कोशिश करेंगे लेकिन वसुंधरा हाथ पकड़कर गौतम को कमरे में ले जाएगी और कहेगी कि आप यहीं रहेंगे।जिद पर अड़ेंगी वसुंधरा-ख्याति उधर जब कमरे में प्रेम और बाकी लोग वसुंधरा कोठारी के फैसले की बात कर रहे होंगे तब प्रार्थना ये बात सुन लेगी। वो एकदम से बौखला जाएगी और कहेगी कि अगर गौतम इस घर में रहेगा तो वो नहीं रहेगी। वो घर से फौरन चलने को कहेगी, लेकिन यहां ख्याति उसके लिए मुसीबत बन जाएगी। जहां अंश ...