नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पूरी गर्ल गैंग ट्रिप के लिए रवाना होगी और घर के सभी मर्द उन्हें विदा करेंगे। लेकिन उनके जाते ही सभी को यह फिक्र सताने लगेगी कि वो खाना कैसे खाएंगे और बाकी चीजें कैसे संभालेंगे। पराग कोठारी सभी को उसके घर आकर रुकने का न्यौता देगा। पारितोष शाह झट से हां कह देगा, लेकिन बाकी लोग थोड़ी ना नुकुर करेंगे। सबके हां कहने के बावजूद बापूजी नहीं मानेंगे तो पराग कोठारी उनसे मिन्नतें करेगा। लेकिन बापूजी कहेंगे कि पहले वसुंधरा जी से बात करनी चाहिए, अगर वो राजी हैं तो हमें कोई ऐतराज नहीं है।ढाबे पर राही को घेर लेगा यह लफंगा इधर यह सब चल रहा होगा और उधर बस निकलते ही थोड़ी दूरी पर जाकर पंक्चर हो जाएगी। सभी लड़कियां नीचे उतर कर मौज मस्ती करने लगेंगी। शो के ...