नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा में डांस कॉम्पटिशन का फिनाले चल रहा है और इस बीच इतने सारे ट्विस्ट आ रहे हैं कि दर्शक हर एपिसोड में दांतों तले उंगलियां दबाए बैठे हैं। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि पराग कोठारी जब बैकस्टेज गैलरी में अपने एक्स दामाद गौतम को खुशी ने अकेले नाचते हुए देखेगा तो उसे शक हो जाएगा कि कुछ गड़बड़ है। पराग को जब अनुपमा के गायब होने के बारे में पता चलेगा तो ख्याति-वसुंधरा और बाकियों कि खुशी का ठिकाना नहीं होगा।ख्याति और वसुंधरा की खुशी का नहीं ठिकाना पाखी और माही सोचेंगी कि शायद अनुपमा डरकर कहीं भाग गई है। उधर जस्सी और सरिता को लगेगा कि शायद अनुपमा ने उन्हें धोखा दे दिया है। वसुंधरा कोठारी और ख्याति सोच रही होंगी कि चाहे अनुपमा जहां भी गई है, कम से...