नई दिल्ली, जून 22 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में आगे पंडित मनोहर शास्त्री से जुड़ा एक और राज खुलने वाला है। अनुपमा को जब पंडित जी के बेटे का सच पता चलेगा तो वह दंग रह जाएगी। दरअसल जब अनुपमा पंडित जी के घर पर काम करने गई होगी तभी डोर बेल बजेगी। अनुपमा जब दरवाजा खोलने पहुंचेगी तो गेट खोलते ही एक शख्स सीधे अंदर घुसा चला आएगा। अनुपमा इस शख्स से पूछेगी कि वह कौन है और अंदर कहां घुसा चला जा रहा है, लेकिन वह आदमी कुछ भी कहे बिना सीधे पंडित जी के सामने जा खड़ा होगा।अचानक पंडित जी के घर पहुंचेगा उनका बेटा अनुपमा कुछ भी समझ पाए उससे पहले यह शख्स अनुपमा से कहेगा कि "तुम नौकरानी हो ना? जाकर पानी लेकर आओ मेरे लिए ठंडा।" अनुपमा कुछ भी करे उससे पहले पंडित जी आकर इस शख्स को गले लगा लेंगे, और कहेंगे- मेरा बेटा। यह शख्स पंडित जी तो जोर क...