नई दिल्ली, जून 18 -- Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल में आगे एक और रोचक ट्विस्ट आने वाला है जो कहानी को फिर नई रफ्तार देगी। बुधवार के एपिसोड में दिखाया गया है कि अनुपमा जिस नए घर में काम करने पहुंची होगी वहां अनिल और प्रेम बतौर मेहमान पहुंचे होंगे। वह जब उनकी बातचीत सुनेगी तो उसे बहुत दुख होगा कि उसकी वजह से उसके बच्चों को क्या-क्या झेलना पड़ा है, वह छिपकर प्रेम को देखेगी।अनुपमा को जाते देख लेगा प्रेम कोठारी नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा जाने से पहले फिर एक झलक प्रेम को छिपकर देखेगी और खुश होगी। फिर इससे पहले कि कोई उसे देख ले, वह वहां से चली जाने का फैसला करेगी। अनुपमा अपनी मालकिन से कहेगी कि उसे कुछ काम है इसलिए आज उसे जल्दी ज...