नई दिल्ली, जनवरी 29 -- अनुपमा की बेटी राही उस वक्त शॉक्ड रह जाएगी जब बिना किसी को भी बताए मोटी बा अचानक उसकी गोदभराई करने लगेंगी। अनुपमा और शाह परिवार के सभी लोगों के सामने मोटी बा कुछ सामान मंगवाएंगी। सामान आने के बाद कोठारी परिवार के सभी लोग भी कनफ्यूजन में होंगे कि आखिर क्या होने वाला है। पराग कोठारी का छोटा भाई कहेगा कि ऐसे तो वह मोटा भाई को बताकर सब करती हैं, लेकिन अभी ऐसा लग रहा है कि उन्हें भी कुछ नहीं पता है। मोटी बा सबके सामने राही को चुन्नी उढ़ाकर गोदभराई की रस्म कर देगी और दोनों तरफ के परिवार शॉक्ड होंगे।राही की गोदभराई करेगी करेगी बा मोटी बा रस्म करने के बाद राही से कहेगी कि अब जल्दी से 'प्रेम पराग कोठारी' बनकर इस घर में आ जाओ। लेकिन ट्विस्ट तब आएगा जब राही अचानक उठ खड़ी होगी और वो चुन्नी नीचे गिर जाएगी। वह मोटी बा से साफ कहेग...