नई दिल्ली, मई 6 -- Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का मंगलवार का एपिसोड कई ट्विस्ट लेकर आने वाला है। एक तरफ जहां वसुंधरा कोठारी के बेटे पराग को यह सच पता चल जाएगा कि उसकी मां उससे लंबे वक्त तक झूठ बोलती रही है और वह लगातार पंखुड़ी के टच में थी, वहीं दूसरी तरफ प्रेम और राही का आपस में झगड़ा हो जाएगा। उधर राही जाकर शाह परिवार में यह सच बता देगी कि माही ने जान बूझकर आर्यन को अपने प्यार के जाल में फंसाया और उसके दिमाग में कोठारी परिवार में सेंध लगाने का प्लान है।दोनों परिवारों में खुलेगी माही की पोल राही और माही के बीच जोरदार बहस होगी जिसके बाद अनुपमा बीच में दखल देगी। वह पूछेगी तो पता चलेगा कि माही दरअसल अपने पूरे परिवार से झूठ बोल रही है। राही अपनी बात साबित नहीं कर पाएगी क्योंकि माही बार-बार किसी ना किसी तरह अपनी बात को साबित कर ...