नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- पराग कोठारी ने यह ऐलान कर दिया है कि वह वसीयत करेगा और दोनों बच्चों को आधी-आधी संपत्ति देगा। यह सुनकर गौतम का खून खौल रहा है कि उसके इस बिजनेस के लिए इतना कुछ करने पर भी उसे जायदाद में एक प्रतिशत भी हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। इसी दौरान जब यह पता चलेगा कि राघव ने ईशानी की जान बचाई है तो वसुंधरा, पराग और अनिल के पांव तले जमीन खिसक जाएगी। राघव पूछेगा कि उसे जेल में बंद करवाया या नहीं? इस पर प्रार्थना चौंकेगी कि उसने ईशानी की जान बचाई है, क्यों कोई उसे जेल भेजेगा?राघव याद दिलाएगा अनुपमा को उसका वादा पराग इस पर जवाब देगा कि है तो वह एक क्रिमिनल ही, उसने राही पर हमला किया था। अपकमिंग एपिसोड में कहानी में कुछ और दिलचस्प मोड़ आएंगे और कोठारी परिवार से जुड़े कुछ राजों से पर्दाफाश होगा। अनुपमा जब यशदीप की भेजी तस्वीरें देख ...