नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी अब गौतम गांधी और उसके दोनों परिवारों से बदले की दिशा में आगे बढ़ रही है। शुरुआत वो दोनों परिवारों को आपस में भिड़वाने के साथ करेगा। गौतम गांधी ने जब पराग कोठारी को यह मशवरा दिया कि उसे मुंबई में प्रॉपर्टी का बिजनेस शुरू करना चाहिए, तो पराग को बिलकुल अंदाजा नहीं था कि गौतम के दिमाग में क्या चल रहा है। शो के रविवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राजनेता रजनी ताई देसाई अनुपमा के बचपन की दोस्त निकलेगी लेकिन क्या वो उसका साथ देगी या फिर धोखा?अनुपमा से यह विनती करेंगे चॉल वाले शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सभी चॉल वाले मिलकर अनुपमा के पास जाएंगे और उससे विनती करेंगे कि वो अपनी दोस्त रजनी से कहे कि वो यह चॉल ना टूटने दे। सभी लोग अनुपमा से कहेंगे, "हम...