नई दिल्ली, जून 4 -- Anupama New Promo Video: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी लीप के बाद काफी बदल चुकी है। गुजरात की अपनी जानी-पहचानी जिंदगी छोड़कर अनुपमा अब मुंबई पहुंच गई है जहां भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच वह खुद को सेटल करने की कोशिश कर रही है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जब अनुपमा मुंबई लोकल से सफर कर रही होगी तभी घुंघरू पहने कुछ बच्चे वहां ट्रेन में उसके करीब आकर थिरकने लगेंगे।अनुपमा को डांस से मिलेगा फिर सहारा अनुपमा का ध्यान फौरन इन घुंघरुओं की तरफ जाएगा और वह अतीत में खो जाएगी। अनुपमा याद करेगी कि कैसे कुछ लफंगों ने उसे सड़क पर उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर नचाया। वह याद करेगी कि कैसे उसके अतीत में डांस उसका सच्चा साथी रहा है। लेकिन वह अपने कान बंद कर लेगी ताकि इन घुंघरुओं की आवाज उसे सुनाई ना पड़े। वह खुद से कहेगी कि मत सोच अनुप...