नई दिल्ली, अगस्त 31 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि पराग कोठारी अपनी बहू राही से माफी मांगेगा। राही को इस बात की नाराजगी होगी कि उसके ससुर ने मुंबई जाकर अनुपमा से उसकी जीत खरीदने की कोशिश की। लेकिन जब राही को पता चलेगा कि पराग ने ऐसा क्यों किया तो वह खुद ही अपने ससुर के लिए सिम्पैथी फील करने लगेगी। अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि पराग कोठारी अपनी बहू से माफी मांगेगा।पराग के लिए कॉम्पटिशन जीतेगी राही? वसुंधरा कोठारी उसे टोकेगी कि एक ससुर होकर वह अपनी बहू से माफी मांग रहा है, तब पराग चिल्लाकर कहेगा कि ससुर होने से पहले मैं एक इंसान भी हूं बा। राही अपने ससुर जी को गले लगा लेगी और उनसे माफी मांगेगी कि वह जरूरत से ज्यादा रिएक्ट कर गई और समझ नहीं पाई कि उसके पि...