नई दिल्ली, अगस्त 12 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल का मंगलवार का एपिसोड जहां फुल ऑफ एक्शन रहा वहीं अपकमिंग एपिसोड में माहौल काफी पॉजिटिव रहेगा। रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल में 2 नए किरदारों की वापसी होगी। लेकिन देखना यह होगा कि इनमें से कौन सा किरदार शो में आगे भी टिका रहने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और लीला के भाई शो में कमबैक करेंगे। शो के नए प्रोमो वीडियो में लीला के भायलू की झलक दिखाई गई है।अनुपमा में होगी इन 2 किरदारों की वापसी उधर रुपाली गांगुली ने हाल ही में शो में अपने भाई का किरदार निभाने वाले एक्टर के साथ फोटो पोस्ट की थी। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जब रक्षाबंधन के मौके पर अनुपमा पूजा के बाद अपने भाई की बात कर रही होगी तभी अचानक से किसी की आवाज आएगी। सभी मुड़कर देखेंगे तो दरवाज...