नई दिल्ली, जून 28 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि भारती अपने बॉयफ्रेंड सुमित को अनुपमा और जसप्रीत से मिलवाने के लिए लाएगी। घर में खुशी का माहौल होगा और अनुपमा बातचीत के दौरान सुमित से कहेगी कि हमारी भारती को जिंदगी ने बहुत दर्द दिया है, अब खुशियां देना तुम्हारा काम है। मुलाकात के बाद जाते वक्त सुमित अनुपमा से पूछेगा कि मैं भारती को डिनर पर ले जाना चाहता हूं।भारती और उसके बॉयफ्रेंड का होगा एक्सीडेंट अनुपमा दोनों को साथ जाने की इजाजत दे देगी और जाते वक्त उन्हें समझाएगी कि ध्यान से जाना। बाइक से जाना है तो थोड़ा केयरफुल रहना। लेकिन जिसका डर था वही होगा। कुछ देर बाद जसप्रीत को किसी का कॉल आएगा और वह जोर से भारती का नाम चिल्लाएगी। अनुपमा और जसप्रीत...