नई दिल्ली, मई 5 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में आगे दर्शकों को एक तरफ राघव और वसुंधरा कोठारी की टक्कर देखने को मिलेगी, तो वहीं माही की शिकायत लेकर मोटी बा अनुपमा से उलझने पहुंच जाएंगी। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है जिसमें दिखाया गया है कि मोहल्ले में अनुपमा और राघव को लेकर चल रही बातें उस वक्त और बढ़ने लगेंगी जब वसुंधरा कोठारी खुद कुछ ऐसा देखेगी जिसका वो फायदा उठा सकती है। पहले ही राही को भड़काने की कोशिश कर चुकी वसुंधरा फिर एक बार खुद को बड़ा और पावरफुल साबित करने की कोशिश करेगी, लेकिन इस बार उसके सामने खड़ा होगा राघव।राघव-अनुपमा को ऐसे हाल में पकड़ेगी बा नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि वसुंधरा कोठारी को जब माही और प्रेम की लव स्टोरी के बारे में पता चलेगा तो वह शिकायत लेकर अनु की रसोई ...