नई दिल्ली, जून 23 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प रहने वाला है। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि पंडित मनोहर का बेटा अनुपमा पर चोरी का आरोप लगा देगा। अनुपमा जब पंडित जी के घर में उनकी दवाएं और वो पर्चे ढूंढ रही होगी जिन पर डॉक्टर ने दवाओं के बारे में लिखा है, तभी पंडित जी का बेटा वहां पहुंच जाएगा और अनुपमा को अलमारियां और दराजें खंगालते देख लेगा। अनुपमा भी पंडित जी के बेटे को वहां देखकर सन्न रह जाएगी।मोहल्ले में सबके आगे कटेगी अनुपमा की नाक पंडित जी का बेटा तरुण उस वक्त तो अनुपमा से कुछ नहीं कहेगा, लेकिन बाद में अनुपमा के खिलाफ चोरी की शिकायत कर देगा। अनुपमा जब अपने घर में अपनी रूममेट के साथ होगी तभी वहां पुलिस पहुंच जाएगी। पुलिस बताएगी कि पंडित मनोहर शर्मा के...