नई दिल्ली, जुलाई 6 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार रहने वाला है। अनुपमा रीता को डांस टीम में वापस लाने के लिए एक नई तिकड़म लगाएगी। अनुपमा को जब समझ में आएगा कि रीता और उसकी सास की किसी गुरुजी में खास आस्था है और वह उनकी कही हर बात मानती है, तो वह इसी तरीके से समस्या का हल निकालने के बारे में सोचेगी। अनुपमा अपनी बाकी दोस्तों के साथ मिलकर एक ऐसी तरकीब सोचेगी जिसकी मदद से रीता की सास दो मिनट में लाइन पर आ जाएगी।अनुपमा के जाल में फंसेगी रीता की सास अगली सुबह ही मोहल्ले में हड़कंप मच जाएगा जब एक शख्स आकर कहेगा कि सरिता ताई पर माता आ गई है, उसने तो दर्शन करके अपने आपको धन्य कर लिया है, बाकी लोग भी दर्शन कर लें। आस्था में अंधी रीता और उसकी सास भी भागी हुई दर्शन करने चली आएंगी। रीता की सास सरिता से प...