नई दिल्ली, फरवरी 15 -- Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शादी की तैयारियों के बीच फिर एक बार मोटी बा टांग अड़ाएगी और शाह परिवार की मुश्किलें दोगुनी कर देगी। वसुंधरा कोठारी अब अनुपमा को जो बताएगी उसे सुनकर राही और अनु, दोनों के पांव तले जमीन खिसक जाएगी। दोनों सोचने पर मजबूर हो जाएंगी। लड़की वालों की तरफ से होने की वजह से वो विनती वाले अंदाज में ही उससे बात कर रहे होंगे जब मोटी बा उन्हें शादी के बाद कोठारी परिवार में होने वाली इस अजीब रस्म के बारे में बताएगी।हाथों से शादी के कार्ड बनाएंगी अनुपमा-राही टीवी सीरियल अनुपमा के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राही अपनी मां के साथ कोठारी निवास जाएगी जहां पर वो वसुंधरा कोठारी को बताएंगे कि शादी के कार्ड्स वो अप...