नई दिल्ली, फरवरी 25 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड फिर एक बार पराग कोठारी और अनुपमा के बीच तगड़ा फेस ऑफ लेकर आने वाला है। अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही को जब कोठारी मेंशन में लड़कों की बैचलर्स पार्टी में किसी लड़की को बुलाए जाने की भनक लगेगी तो उसका दिमाग खराब हो जाएगा। वह पूरी गर्ल गैंग को लेकर फौरन कोठारी मेंशन के लिए निकल पड़ेगी। लेकिन वहां पहुंच कर उसे पता चलेगा कि माजरा कुछ और ही है।अनु को बच्चों संग डांस करते पकड़ेगा पराग अब प्रेम-राही और उनका पूरा गैंग अब एक साथ बैचलर्स पार्टी मनाएगा। इस बीच अनुपमा भी इत्तेफाक से वहीं पर पहुंच जाएगी और बच्चों की जिद पर वो भी उनके साथ डांस करने लगेगी, लेकिन इसी बीच वसुंधरा और पराग कोठारी की एंट्री होगी। वो संस्कारों का हवाला देते हुए ...