नई दिल्ली, मई 12 -- Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। सोमवार के एपिसोड में जहां अनुपमा और पराग कोठारी के बीच जबरदस्त टक्कर होगी, वहीं इतनी बहस के बावजूद कोठारी परिवार अपनी बेटी की नहीं सुनेगा। वसुंधरा कोठारी और पराग अपनी बेटी का सच सुनने के बाद भी दामाद का ही पक्ष लेंगे और उससे हाथ जोड़कर माफी मांगेंगे। गौतम गांधी इसके बाद अकेले कमरे में जश्न मनाएगा। लेकिन प्रार्थना और गौतम वाले ट्विस्ट के अलावा शो में माही और आर्यन वाला चैप्टर भी लगातार आगे बढ़ रहा है। लेकिन इस महासप्ताह में आपको कुछ ऐसा देखने मिलेगा जो अनुपमा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।माही समझ जाएगी कि बिगड़ गया है खेल अनुपमा जब कोठारी मेंशन में प्रार्थना को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही होगी, तब इधर माही और पाखी की धड़कनें बढ़ी हुई हों...