नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही अपनी मां का शुक्रिया अदा करेगी। वह कहेगी कि मेरे और आपके बीच जो है, वो तो हमेशा रहेगा, लेकिन आज आपकी वजह से गौतम इस घर से चला गया। कोठारी परिवार में पॉजिटिविटी और खुशी का माहौल होगा, लेकिन इसमें भी ख्याति और वसुंधरा कोठारी मुंह लटकाए आंखें तरेर रही होंगी। उधर कृष्ण कुंज में लीला और जस्सी के बीच बहस हो जाएगी।लीला और जसप्रीत के बीच होगी बहस दरअसल लीला कह रही होगी कि वह अनुपमा को यहीं इसी घर में रोकना चाहती है, लेकिन जस्सी कहेगी कि वह इस घर से चली गई थी, क्योंकि यह घर कभी उसकी कद्र नहीं कर पाया। दोनों के बीच बहस बढ़ेगी तो देविका आकर झगड़ा शांत करवाएगी और कहेगी कि अनुपमा यहां रहेगी या फिर मुंबई जाएगी इस बात का फैसला अनुपमा ही करेगी। अन...