नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अनुपमा को जब यह सच पता चलेगा कि उसकी बेटी राही पर हमला करने वाला और कोई नहीं राघव था, तो वह अपना आपा खो बैठेगी। अनुपमा जाकर राघव को जोरदार तमाचा मारेगी और उसे सबके सामने जलील करेगी। वह राघव को खूब लताडे़गी कि उसकी बेटी को पगफेरे से पहले हॉस्पिटल पहुंचाने वाला उसके सामने ही रह रहा था और कभी कुछ नहीं बोला। अनुपमा कहेगी कि उसकी मति मारी गई थी कि सबके समझाने पर भी नहीं समझी और राघव को शरण दी।अनुपमा को किचन में बंधक बना लेगा राघव राघव अपनी बात रखने की कोशिश करेगा लेकिन गुस्से में पागल अनुपमा उसकी एक नहीं सुनेगी। लेकिन राघव जानता है कि सिर्फ अनुपमा ही है जो उसकी बात समझ सकती है और इस लड़ाई में उसका साथ...