नई दिल्ली, जुलाई 13 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। डांस कॉम्पटिशन का पहला राउंड निकालने के बाद अब आगे बढ़ने के लिए वह सोचेगी कि क्यों ना पंडित जी से खुद जाकर डांस सीखा जाए, ताकि आगे उसके और उसकी टीम के जीतने की संभावना बढ़ जाए। राही पंडित मनोहर शर्मा को कॉल करेगी और कहेगी कि क्या वह वहां आकर उनसे डांस सीख सकती है? पंडित जी कहेंगे कि हमने तो पहले भी कहा था कि यहां आकर सीख लो। राही बहुत खुश हो जाएगी।अपकमिंग एपिसोड में आएगा यह ट्विस्ट राही का कॉल जब पंडित जी के नंबर पर आ रहा होगा तो वह फोन उठाने ही जा रही होगी, लेकिन पंडित जी मना कर देंगे। राही मुंबई आ जाएगी और पंडित जी के यहां डांस सीखेगी, यहां पर परी भी उसके साथ आई होगी। राही पंडित जी के घर पर डांस सीख रही होगी तो पंडित जी कहेंगे कि ...