नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- अनुपमा ने अपने बेटे तोषू के साथ-साथ गौतम गांधी को भी जमकर पीटा और उसका सच सबके सामने ला दिया। पराग कोठारी और अनिल समेत परिवार के सभी लोग इस बात से बहुत खुश थे, लेकिन वसुंधरा कोठारी मायूस हैं। वसुंधरा कोठारी ने तो यह तक कह दिया कि वह किसी भी सूरत में अपने जमाई जी को वापस लाएंगी और यह परिवार बिखरने नहीं देंगी। इस पर राही ने उन्हें समझाया कि ऐसा करने पर वह अपने बेटे पराग को खो देंगी। इधर यह सब चल रहा है और उधर गौतम अनुपमा से बदला लेने निकल पड़ा है।अनुपमा के घर में हुई घुसपैठ रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि किंजल जब देर रात घर में कुछ काम कर रही होगी तभी उसे किसी की आहट महसूस होगी। वह पलटकर देखेगी तो कोई नहीं होगा। फिर थोड़ी देर बाद उसे ऐसा लगेगा कि खिड़...