नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राही, माही और परी अपने भाई की शादी में पहुंच जाएंगी। ख्याति पहले ही यह फरमान सुना चुकी है कि कोठारी परिवार की कोई भी बहू अंश-प्रार्थना की शादी में नहीं जाएगी, लेकिन वो इस शादी में किस तरह पहुंचेंगी इस सवाल का जवाब तो हमें अपकमिंग एपिसोड में ही मिलेगा।अंश की शादी में आएंगे कई सरप्राइज सीरियल के बुधवार के एपिसोड में दिखाया गया है कि शादी की तैयारियां हो रही होंगी और अंश-प्रार्थना समेत सभी लोग वहां मौजूद होंगे जब गलती से सरिता ताई के मुंह से निकल जाएगा कि उन्होंने अंश और प्रार्थना के लिए सरप्राइज प्लान किया है। जस्सी और बाकी लड़कियां सरिता ताई को उनके बड़बोला होने के लिए टोकेंगी। हालांकि यह नहीं बताया ...