नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही अपनी सास और माही को किचन में बातें करते सुन लेगी। दरअसल ख्याति किचन में काम कर रही होगी जब माही आकर उसकी मदद करने का ढोंग करेगी। ख्याति उससे कहेगी कि तुम ऑफिस में ही इतना काम करती हो, थक जाओगी। आखिर कितना काम करोगी? तो इस पर माही इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहेगी कि तो ऑफिस छोड़ दूंगी, सिर्फ आपकी मदद किया करूंगी। ऑफिस प्रेम संभाल लेगा। मैं घर संभाल लिया करूंगी।सास को चंगुल में लपेटेगी माही ख्याति तब कहेगी कि सब तुम ही करोगी तो राही क्या करेगी? इस पर माही आग में घी डालते हुए कहेगी कि उन्हें अपने सपने पूरे करने से फुर्सत होगी तब तो। माही कहेगी कि मुझे वैसे भी घर के काम करना अच्छा लगता है। जब मैं शाह हाउस में थी तो वहां पर भी मैं ही सारे काम ...